Followers

क्राइम ब्रांच ने अवैध नशे के 108 इंजेक्शन के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

Faridabad Police arrested accused with drug injection news in hindi

faridabad-crime-branch-sector-85-arrested-accused-with-druginjections
फरीदाबाद, 22 जनवरी 2021: क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी उपनिरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने अवैध नशा तस्कर आरोपी नरेंद्र को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर थाना ओल्ड  फरीदाबाद क्षेत्र  से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आरोपी के कब्जे से अवैध नशे के 108 इंजेक्शन बरामद किए गए जिसमें से 80 इंजेक्शन एविल व 28 इंजेक्शन ब्युपरेनोरफिन के शामिल है।

पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी नशे के इंजेक्शन लेकर पुरानी चुंगी के रास्ते  सेक्टर 18 रोड की तरफ से आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने योजना बनाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ थाना ओल्ड में एनडीपीएस व ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 20-25 वर्षों से दारु पीने का आदी है और तीन चार महीने पहले वह गलत लोगों के संगत में पड़ गया था।

शराब अधिक महंगी होने के कारण व गलत संगत में पड़कर आरोपी ने इंजेक्शन से नशा करना शुरू कर दिया और वह इसका आदी हो गया।

आरोपी ने बताया कि वह कोसी से किसी अनजान व्यक्ति से इंजेक्शन सस्ते दामों पर खरीद कर लाता था। कुछ इंजेक्शन व खुद लगा लेता था और बाकी बचे इंजेक्शन पैसे कमाने के लालच में बेच देता था।

आरोपी नरेंद्र पुत्र सुदर्शन ओल्ड फरीदाबाद का रहने वाला है जिसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: