फरीदाबाद, 13 जनवरी: फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने स्वामी विवेकानंद जयंती और उन्हीं के सम्मान में 12 जनवरी को मनाये जाने वाले युथ डे पर अरावली के जंगलों में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसे ट्रैकिंग का नाम दिया गया.
यह दौड़ आसान नहीं थी, करीब 20 किलोमीटर जंगल में कंकड़, पत्थर और काँटों भरे रास्ते में खतरनाक जंगली जानवरों का सामना भी करना पड़ सकता था, कुछ लोग यह भी बता रहे थे कि इस वक्त जंगल में कुछ चीते, तेंदुए और अन्य खतरनाक जानवर हैं, लेकिन सीपी साहब ने युवाओं को संकट से ना घबराने की नसीहत देते हुए उनका हौसला मजबूत किया और उन्हें साथ लेकर खतरनाक सफर पर निकल पड़े, देखिये यह वीडियो -
सीपी साहब ने कहा क़ि जिंदगी में रिष्क लेने से कभी घबराना चाहिए, संकटों का डटकर सामना करना चाहिए और मेंहनत करके खाना चाहिए, मेहनत करने से हमें जो रोटी मिलती है वो हमें इज्जत देती है. उन्होंने ट्रैकिंग से पहले युवाओं को प्रेरणाश्रोत भाषण दिया और उनका मार्गदर्शन किया, देखिये ये वीडियो -
इस खतरनाक और रोमांचक सफर में युवाओं को ऐसी ऐसी अद्भुत चीजें दिखीं कि वे सीपी साहब की तारीफ करते नहीं थके, उन्होंने कहा कि दौड़ लगाते हुए हम काफी थक गए लेकिन हम सीपी साहब का धन्यवाद करते हैं कि वह हमें ऐसे रोमांचक सफर पर ले गए, रास्ते में हमने कई झीलें, कई पहाड़, कई जानवर देखे, कई जगह हमें रास्ता ढूंढने में बहुत परेशानी हुई लेकिन हमने इधर उधर भटककर रास्ता ढूंढा और मंजिल पर पहुँच गए, देखिये यह वीडियो -
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह ट्रैकिंग सूरजकुंड कान्त एन्क्लेव से शुरू हुई और मांगर चौक पर ख़त्म हुई, करीब 20 किलोमीटर का सफर था, कुछ लोग 22 किलोमीटर भी बता रहे हैं. सीपी ओपी सिंह से इस दौड़ में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले युवाओं को 3000, 2000 और 1000 रुपये का ईनाम दिया और अन्य सभी को एक सर्टिफिकेट देने की घोषणा की. सीपी साहब ने कार्यक्रम के अंत में युवाओं और फरीदाबाद की जनता को एक प्रेरणाश्रोत भाषण दिया, देखिये वीडियो -
Post A Comment:
0 comments: