फरीदाबाद, 13 जनवरी: फरीदबाद सोहना रोड भाखरी गाँव में कल शाम एक दुर्घटना हुई जिसमें एक डम्फर ने एक 12 वर्षीय बालक को कुचल दिया, बालक की मौके पर ही मौत हो गयी जिसके बाद उसे बीके हॉस्पिटल लाया गया.
बालक का नाम प्रिंस है, पिता का नाम रवि है, ये लोग भाखरी गाँव के ही निवासी हैं, बालक की मौत से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.
परिवार वालों ने बताया कि प्रिंस दूध लेने गया था, रास्ते में डम्फर ने उसे कुचल दिया। डम्फर का नंबर HR-38 R 3250 है. इस दुर्घटना की सूचना पाली पुलिस चौकी में दे दी गयी है. पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है.
Post A Comment:
0 comments: