Followers

बर्ड-फ़्लू बीमारी ने मचाया कोहराम, चिकन खाने से डरने लगे लोग

Bird Flue in Faridabad news in hindi

bird-flue-in-faridabad-haryana-india-in-january-2021-news

फरीदाबाद, 5 जनवरी: बर्ड फ़्लू बीमारी ने चिकन इंडस्ट्री में कोहराम मचा दिया है, चिकन इंडस्ट्री काफी फायदे का सौदा है और इसमें मुनाफ़ा भी बहुत है, सर्दी में लोग चिकन खाना बहुत पसंद करते हैं, चिकन बेचने वाले लोग एक एक किलो में 150-200 रुपये कमाते हैं लेकिन बर्ड फ़्लू बीमारी ने लोगों की पसंद में डर पैदा कर दिया है, बर्ड फ़्लू एक खतरनाक बीमारी इसलिए इंसान लोग भी चिकन खाने से डरने लगे हैं. जल्द ही चिकन की डिमांड कम हो सकती है.

देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू का खौफ है। राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल के बाद अब हरियाणा में भी बर्ड फ्लू  की दहशत देखी जा रही है। हरियाणा के वरवाला के आस-पास कई मुर्गी फार्मों में एक लाख से ज्यादा मुर्गियों और चूजों की मौत की खबर है।  काफी दिनों से ये मौतें हो रहीं हैं जिसके बाद अब पंचकूला जिला प्रशासन हरकत में आया है।  राज्य के पशुपालन विभाग ने प्रभावित फार्मो में पाई गई मृत मुर्गियां के 80 सैम्पल इकट्ठे करके जांच के लिए जालंधर की रीजनल डिजीज डायग्नोस्टिक लैबोरेट्री में भेजे गए हैं। 

इसके पहले कई राज्यों में अचानक पक्षियों की मौत से हड़कंप मचा था। कई राज्यों में अलर्ट  भी जारी किया गया है क्यू कि पूरा देश फिलहाल अब भी कोरोना से जूझ रहा है और वैक्सीन आने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली लेकिन अब बर्ड फ़्लू नाम की नई मुसीबत पैर पसार रही है। 

फरीदाबाद में भी बर्ड फ़्लू का असर दिखने लगा है. कई लोगों ने बताया कि कुछ दिन चिकन ना खाना ही बेहतर है क्योंकि कोरोना-बीमारी की वजह से अस्पतालों में वैसे ही जगह नहीं है, ऐसे में बर्ड फ़्लू हो गया तो इलाज कराने कहाँ जाएंगे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

India News

Post A Comment:

0 comments: