Followers

राह चलती महिला से सोने की चैन व पर्स छीनकर भागे आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Faridabad Crime Branch Sector 48 news in hindi
faridabad-crime-branch-sector-48-arrested-chain-snatcher

फरीदाबाद, 31 दिसंबर: क्राईम ब्रांच 48 ने एक स्नैचिंग करने वाले आरोपी अमित को थाना कोतवाली के मुकदमें में सूचना के आधार पर गांव असावटी पलवल से काबू करने में कामयाबी हासिल की है।

आरोपी की पहचान अमित निवासी गांव असावटी पलवल के रुप में हुई है।

पूछताछ में उपरोक्त आरोपी ने बताया कि उसने दिनांक 17 सितम्बर को अपने साथी पवन व सन्नी के साथ मिल कर NIT फरीदाबाद में एक औरत से पर्स स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था।

आरोपी शादी शुदा है वह नशे का आदि है नशे की पूर्ती के लिए स्नैचिंग और चोरी की घटनों को अंजाम देता है। आरोपी चोरी के मुकदमें मे पहले जेल भी जा चुका है। 

क्राईम ब्रांच 48 के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि आरोपी के साथ अन्य आरोपी भी शामिल है। जो अन्य आरोपियों कि तलाश जारी है। आरोपी को सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से सोने की चैन बरामद कि है।

आरोपी को आज आदालत में पेश कर बन्द जुडिसियल करा दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: