Followers

Faridabad CP ओपी सिंह ने DAV पुलिस पब्लिक स्कूल के 2 विद्यार्थीयों को किया सम्मानित

Faridabad Police Commissioner OP Singh awarded two students of DAV Police Public school news in hindi

faridabad-cp-op-singh-awarded-dav-police-public-school-2-students
 

फरीदाबाद, 31 दिसम्बर: पुलिस कमिश्नर पी सिंह ने आज अपने कार्यालय में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के 2 विद्यार्थियों को चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम आने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।

आपको बता दें कि M.V.N  अरावली हिल स्कूल में एक इन्टर स्कूल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

जिसमें फरीदाबाद शहर के लगभग 100 से अधिक स्कूलो ने भाग लिया था।

चित्रकला प्रतियोगिता में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी हिस्सा लिया था।

जिस प्रतियोगिता में DAV पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी भवया कक्षा-VII से और दवेश कक्षा-III ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

जिसपर पुलिस कमिश्नर ने दोनो बच्चो से अपने कार्यालय में बात की और बच्चों को प्रंशसा पत्र दिया है।

इस मौके पर डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती हेमा अरोड़ा, श्रीमती दिवया शंकर,श्रीमती मनजीत कौर मौजूद रही।

ओपी सिंह ने बच्चों को नववर्ष की शुभकामना देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ की कामना की।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: