Followers

पंजाब से दिल्ली आये आंदोलनकारियों को इशारों इशारों में PM MODI ने बताया विपक्ष का प्यादा, पढ़ें

PM Narendra Modi exposed fake Kisan Protest in Delhi against Krishi Law

pm-narendra-modi-exposed-fake-kisan-protest-news

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानून का विरोध करने वालों को इशारों इशारों में विपक्ष का प्यादा बता दिया है और यह संकेत भी दे दिया है कि वह इनके दबाव में आने वाले नहीं हैं. इनके पास चाहे 4 महीनें का राशन हो या 1 साल का, वह इनके आगे नहीं झुकेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - पहले सरकार का कोई फैसला अगर किसी को पसंद नहीं आता था तो उसका विरोध होता था। लेकिन अब विरोध का आधार फैसला नहीं बल्कि आशंकाओं को बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक कृषि सुधारों के मामले में भी यही खेल खेला जा रहा है। ये वही लोग हैं जिन्होंने दशकों तक किसानों के साथ लगातार छल किया है। 

उन्होंने कहा - आप ही बताइए कि अगर मंडियों और MSP को ही हटाना था, तो हम इनको इतनी ताकत क्यों देते ? इन पर इतना निवेश ही क्यों करते? हमारी सरकार तो मंडियों को आधुनिक और मजबूत बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा क़ि कांग्रेस सरकार ने 6 वर्षों में किसानों को सिर्फ डेढ़ लाख करोड़ रुपये फसल खरीद के लिए दिए गए जबकि हमारी सरकार ने तीन लाख करोड़ रुपये MSP पर फसल खरीदकर किसानों को दिए हैं, यानी कांग्रेस से दो गुना अधिक। देखिये वीडियो - 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

India News

Politics

Post A Comment:

0 comments: