नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के दिन रात टीवी पर विज्ञापन आते हैं जिसमें वह प्रदूषण की समस्या के लिए पंजाब और हरियाणा के किसानों द्वारा पराली जलाने को जिम्मेदार बताते हैं, विज्ञापनों में केजरीवाल यह भी कहते हैं कि दिल्ली में किसानों को पराली को खाद बनाने के लिए कोई केमिकल मुफ्त में दिया गया है, IARI की टेक्नोलॉजी के बारे में बताया जाता है.
विज्ञापन में दिल्ली सरकार का करोड़ों रुपये खर्चा होता है, अब किसान आंदोलन चल रहा है, पंजाब के लाखों किसान दिल्ली में प्रदर्शन करने आये हैं, मौका अच्छा है इसलिए सेना में पूर्व मेजर सुरेंद्र पुनिया ने केजरीवाल के एक सलाह दी है.
मेजर ने ट्विटर पर लिखा - आदरणीय @ArvindKejriwal जी,आप कहते हो दिल्ली में प्रदूषण पंजाब हरियाणा के किसानों द्वारा पराली जलाने से है, 2 दिन से पंजाब के किसान दिल्ली में हैं,यह सही वक्त है जब आप उनके साथ बैठ कर पराली जलाने का मसला सुलझा लें और सबको आपके Ad में आने वाली Pusa Technology भी समझा दो ! समझाओगे ?
आदरणीय @ArvindKejriwal जी,आप कहते हो दिल्ली में प्रदूषण पंजाब हरियाणा के किसानों द्वारा पराली जलाने से है
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) November 30, 2020
2 दिन से पंजाब के किसान दिल्ली में हैं,यह सही वक्त है जब आप उनके साथ बैठ कर पराली जलाने का मसला सुलझा लें और सबको आपके Ad में आने वाली Pusa Technology भी समझा दो !
समझाओगे ?
Post A Comment:
0 comments: