फरीदाबाद, 21 नवंबर: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने कल कोरोना वैक्सीन का अपने ऊपर ट्रायल कराया और आज से काम भी करना शुरू कर दिया है.
मंत्री अनिल विज ने सभी जिलों के डीसी, सीपी और एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने अपने क्षेत्रों में जनता को मास्क पहनना सुनिश्चित करें और अगर सख्ती करना है तो करें क्योंकि अगर सख्ती नहीं करेंगे तो जनता कोरोना से नहीं बच पाएगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना को किल करने के दो ही तरीके हैं - लॉकडाउन या जनता पर मास्क पहनने के लिए सख्ती करें। अगर हम लॉकडाउन करेंगे तो जनता को दिक्कत होगी, लोगों की नौकरी जाएगी। इसीलिए हम लॉकडाउन नहीं करना चाहते।
उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना की वैक्सीन बनकर तैयार नहीं हो जाती तब तक मास्क ही कोरोना की वैक्सीन है इसलिए सभी लोग मास्क पहनें, अगर पुलिस को सख्ती करनी पड़े तो करे, अगर चालान काटना पड़े तो काटे। मास्क ही कोरोना से जनता को बचा सकता है.
Post A Comment:
0 comments: