Followers

बिल्डर से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले ASI और साथी पुलिसकर्मी को किया गया गिरफ्तार

An assistant sub-inspector of Delhi Police along with his associates have been arrested for allegedly trying to extort Rs 2 Crore

asi-and-his-association-arrested-rs-2-crore-extortion-from-a-builder-delhi

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और उसकी साथी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है.

ये दोनों आरोपी एक बिल्डर से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांग रहे थे. बिल्डर ने इसकी शिकायत की थी.

गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम ASI राजबीर सिंह बताया जा रहा है जो दिल्ली पुलिस की PCR यूनिट में तैनात है. DCP साउथ दिल्ली की टीम ने यह कार्यवाही की है. जल्द ही आगे की अपडेट दी जाएगी। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Delhi News

Post A Comment:

0 comments: