फरीदाबाद, 26 नवंबर: हाल में NIT-2 में जाट धर्मशाला के पास अनाज गोदाम रोड पर एक महिला को डम्फर ने टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था जिन्हें इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया था, आज इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी.
महिला का नाम सोनिया अरोड़ा पत्नी सुरेंद्र अरोड़ा है जो NIT-2C WH - 75 की रहने वाली थीं, आज न्यू जनता कॉलोनी के स्वर्गाश्रम में इनका अंतिम संस्कार किया गया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्थान पर अक्सर दुर्घटना होती रहती है और लोगों की जान जाती रहती है, कुछ महीनें पहले पुलिस के एक जवान बाइक चालक की डम्फर से ही कुचलकर मौत हो गयी थी, जाट धर्मशाला के पास रोड काफी संकरा है, नाला भी टूटा हुआ है और यहाँ पर रोड और सिकुड़ गया है, चौक पर हमेशा जाम लगा रहता है इसलिए जाम से निकलते ही वाहन तेज रफ़्तार से दौड़ते हैं जिसकी वजह से दुर्घटना होती रहती है.
इस रोड पर कब्जा-माफियाओं का बोलबाला है, स्क्रैप वालों ने भी कब्जा कर रखा है, कई झुग्गियां भी बन गयी हैं, लगभग सभी दुकान के आगे अतिक्रमण है जिसे कुछ दिनों पहले प्रशासन ने हटाया था लेकिन फिर से अतिक्रमण कर लिया गया है.
Post A Comment:
0 comments: