फरीदाबाद, 26 नवंबर: फरीदाबाद जिला बार एशोसिएशन में रजिस्टर्ड वकील सेक्टर 12 कोर्ट में क्लाइंट के लिए पेश होते हैं और उनका केस लड़ते हैं लेकिन कुछ बाहरी वकील भी यहाँ पर प्रैक्टिस करते हैं और उन्होंने DBA में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा रखा है, कई बार बाहरी वकील यहाँ पर बिना बार में रजिस्टर्ड वकीलों से सलाह मश्वरा किये या बिना कार के पदाधकारियों से पूछे केस लड़ना शुरू कर देते हैं.
DBA ने आज एक प्रस्ताव पास किया है जसके मुताबिक़ -
सूचना नंबर - 1
जिला बार एशोसिएशन फरीदाबाद में पंजीकृत सदस्यों के अलावा किसी भी अन्य बार एशोसिएशन का कोई भी वकील किसी भी केस में फरीदाबाद अदालत में पेश होने से पहले जिला बार एशोसिएशन फरीदाबाद के स्थानीय वकील को अपने साथ नियुक्त करेगा और स्थानीय वकील को नियुक्त किये बिना जिला अदालत फरीदाबाद में किसी भी केस में पेश होने की अनुमति किसी भी वकील साहब को नहीं होगी।
सूचना नंबर - 2
सभी टाइपिस्टों को विशेष तौर पर सूचित किया जाता है कि टाइपिस्ट प्रत्येक वकील के पर्सनल मैटर में 10 रुपये प्रति पेज व मुवक्किल के मैटर में 20 रुपये प्रति पेज से ज्यादा टाइपिंग शुल्क नहीं लेगा।
सूचना नंबर 3
जिला अदालत परिसर, सेक्टर-12, फरीदाबाद में कार्यरत सभी टाइपिस्टों, फोटोस्टेट कर्मचारियों, मुंशीगण व ट्रेनी वकील साहिबान को सूचित किया जाता है कि जिला अदालत फरीदाबाद परिसर में कार्यरत उपरोक्त कोई भी सदस्य अधिवक्ताओं के लिए निर्धारित ड्रेस पहनकर नहीं आएगा और ना ही अपने वाहनों पर वकीलों के लिए निर्धारित स्टीकर लगाएगा।
Post A Comment:
0 comments: