Followers

NIT-2: नाले में गिरा ऑटो, कई महीनों से टूटी दीवार नहीं बना पा रहा नगर निगम

Faridabad NIT 2 news in hindi

faridabad-nit-2-auto-in-nala-accident-news

फरीदाबाद, 30 नवंबर: कहने को तो फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है लेकिन यहाँ पर रोड पर नाले के दीवार भी नहीं बना पा रहा है नगर निगम।

जाट धर्मशाला के सामने NIT-2 में फर्नीचर मार्केट रोड पर एक नाला है जिसपर कई महीनों से दीवार टूटी हुई है, अक्सर रोड पर दौड़ते हुए वाहन नाले में गिरते रहते हैं कर लोग घायल होते रहते हैं लेकिन फरीदाबाद नगर निगम नाले की दीवार भी नहीं बना पा रहा है.

आज एक ऑटो रोड पर दौड़ रहा था, ड्राइवर को भी शायद पता नहीं था कि रोड पर चलते हुए अचानक नाला आ जाएगा और नाले की दीवार भी नहीं है, ऑटो नाले में गिर गया. ड्राइवर की जान बच गयी. ऑटो का नंबर HR-38A B5887.

इस रोड पर से रोजाना लाखों वाहन गुजरते हैं, गुरुग्राम की तरफ जाने वाला यह महत्वपूर्ण रास्ता है, सरकार को चाहिए कि यहाँ रोड को भी चौड़ा करें और नाले की दीवार भी बनाये।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: