Followers

Faridabad: IPL के फाइनल मैच में सट्टा लगाते 8 आरोपियों को CIA सेक्टर 30 ने किया गिरफ्तार

Faridabad Crime Branch Sector 30 team arrested 8 accused playing satta in IPL final match

faridabad-crime-branch-sector-30-news-ipl-final-match-satta

फरीदाबाद, 11 नवंबर: फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 को आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फरीदाबाद के नहर पार एरिया में बनी प्रिंसेस पार्क सोसायटी के फ्लैट में कुछ लोग आईपीएल के फाइनल मैच में सट्टेबाजी कर रहे हैं।

सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने टीम तैयार कर उपरोक्त बताई गई जगह पर छापेमारी कर मौके से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनीष कुमार निवासी भारत कॉलोनी, विकास निवासी भूड कॉलोनी, संतोष निवासी मवई रोड, जावेद निवासी भारत कॉलोनी, अनिल निवासी सैयदवाड़ा ओल्ड, देवी राम निवासी भारत कॉलोनी, मनोज निवासी भारत कॉलोनी, रवि निवासी भारत कॉलोनी के रूप में हुई है। 

उन्होंने बताया कि सभी आरोपी फरीदाबाद के नहर पार एरिया के रहने वाले हैं।

क्राइम ब्रांच 30 ने आरोपियों के खिलाफ थाना खेड़ी पुल में गैंबलिंग एक्ट के अनुसार मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके से ₹56000 नगद, एक सैमसंग एलईडी, सेट टॉप बॉक्स, एक मोबाइल फोन के अलावा रजिस्टर, पैन, टीवी रिमोट इत्यादि बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: