फरीदाबाद, 28 नवंबर: किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली और हरियाणा के लोगों को काफी दिक्कत हो रही है और सबसे अधिक दिक्कत उन लोगों को हो रही है जो फरीदाबाद से होते हुए दिल्ली के रास्ते पानीपत या चंडीगढ़ जाना चाहते हैं, ये लोग कहीं ना कहीं अटक जा रहे हैं और 8 - 10 घंटे बर्बाद हो रहे हैं.
दिल्ली करनाल बाईपास से होकर पानीपत जाने वालों को सोनीपत पुलिस ने महत्वपूर्ण सलाह दी है, पुलिस के द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है -
आप सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है क़ि संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर कृषि कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन व अन्य किसान यूनियनों के पदाधिकारी / कार्यकर्ता व अन्य किसान संगठन ट्रेक्टर, ट्राली व अन्य वाहनों में सवार होकर जिला अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत व अन्य बॉर्डर पार करते हुए सिंधु बॉर्डर दिल्ली पर पहुँच गए हैं जिन्होंने अपने वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 44 पर खड़ा करके सड़क को बंद किया हुआ है.
इसलिए आप सभी से निवेदन है क़ि पानीपत से दिल्ली जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 44 का प्रयोग करने से बचें, दिल्ली जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 71 A का प्रयोग किया जा सकता है तथा गुरुग्राम व बुआना, नरेला, सफियाबाद की तरफ से दिल्ली जाया जा सकता है.
Post A Comment:
0 comments: