Followers

असली किसान तो धान की कटाई, गेहूं की बुवाई में लगा है, ये कांग्रेसी हैं, इसलिए नहलाया: अरुण यादव

Kisan Andolan and protest in Delhi, Haryana BJP Leader Arun Yadav tweet

haryana-bjp-leader-arun-yadav-tweet-on-kisan-andolan

फरीदाबाद, 28 नवंबर: भाजपा नेता और हरियाणा भाजपा के IT सेल के चीफ अरुण यादव ने आंदोलनकारी कथित किसानों के बारे में बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा - सरकार को पता है कि... विद्रोह करने वाले किसान नहीं, काँग्रेसी हैं, इसीलिए रात को नहला दिया। 
असली किसान तो धान की कटाई और गेहूं की बुवाई में लगा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कृषि बिल के खिलाफ आंदोलनकारियों को दिल्ली आने से रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने हाईवे पर कई स्थानों पर बैरिकेड लगा रखे थे लेकिन नाराज किसानों ने बैरिकेड उठाकर नदी में फेंक दिए, बैरिकेड पर नंबर दर्ज होते हैं क्योंकि यह सरकारी संपत्ति होती है, डबवाली थाना पुलिस को जब बैरिकेड नहीं मिले तो एक्शन लेते हुए करीब 10 हजार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर दी. 


अरुण यादव ने यह भी ट्वीट किया है कि झूठ की बुनियाद पर खड़े आंदोलन सिर्फ़ अराजकता फैलाते हैं. एक और ट्वीट पढ़ें - 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Haryana

Politics

Post A Comment:

0 comments: