फरीदाबाद, 28 नवंबर: भाजपा नेता और हरियाणा भाजपा के IT सेल के चीफ अरुण यादव ने आंदोलनकारी कथित किसानों के बारे में बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा - सरकार को पता है कि... विद्रोह करने वाले किसान नहीं, काँग्रेसी हैं, इसीलिए रात को नहला दिया।
असली किसान तो धान की कटाई और गेहूं की बुवाई में लगा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कृषि बिल के खिलाफ आंदोलनकारियों को दिल्ली आने से रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने हाईवे पर कई स्थानों पर बैरिकेड लगा रखे थे लेकिन नाराज किसानों ने बैरिकेड उठाकर नदी में फेंक दिए, बैरिकेड पर नंबर दर्ज होते हैं क्योंकि यह सरकारी संपत्ति होती है, डबवाली थाना पुलिस को जब बैरिकेड नहीं मिले तो एक्शन लेते हुए करीब 10 हजार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर दी.सरकार को पता है कि...
— Arun Yadav (@beingarun28) November 27, 2020
विद्रोह करने वाले किसान नहीं, काँग्रेसी हैं
इसीलिए रात को नहला दिया।
असली किसान तो धान की कटाई और गेहूं की बुवाई में लगा है।#मोदी_किसानो_की_शान
अरुण यादव ने यह भी ट्वीट किया है कि झूठ की बुनियाद पर खड़े आंदोलन सिर्फ़ अराजकता फैलाते हैं. एक और ट्वीट पढ़ें -
खालिस्तान समर्थक: हम किसान हैं
— Arun Yadav (@beingarun28) November 28, 2020
कांग्रेस समर्थक: हम भी किसान हैं
केजरीवाल समर्थक: हम भी किसान है
असली किसान:-और फिर हम कोन हैं😂
Post A Comment:
0 comments: