Followers

बल्लभगढ़ अनाज मंडी में MSP पर खरीदा जा रहा धान, बाजरा और कपास की उपज, पूरी रिपोर्ट पढ़ें

Ballabhbaghh Anaj Mandi news in hindi, Kisan Dhan, Bajra and Kapas fasal kharid on MSP by Government
ballabhgarh-dhan-bajra-kapas-kharid-on-msp-says-sdm-aparajita

फरीदाबाद, 26 नवंबर: एसडीएम अपराजिता ने कहा कि स्थानीय अनाज मण्डी बल्लभगढ़ और मोहना अनाज मण्डी में खरीफ फसल खरीद का कार्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार निरन्तर चल रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों अनाज मण्डीयो में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार बाजरा की सरकारी खरीद गत एक अक्टूबर से और पी आर किस्म धान की खरीद 5 अक्टूबर से शुरू की गई थी।

उपमंडल में आज वीरवार को अब तक धान की कुल 6 लाख 29 हज़ार 559 क्विंटल, बाजरा 30 की हजार क्विंटल और कपास की 19 हजार 69 क्विंटल खरीद की गई है। खरीद का कार्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार और दोनों अनाज मण्डीयो में कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार नियमों की सही पालना के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कृषि विपणन बोर्ड तथा सरकारी खरीद एजेंसियों के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये गए हैं, कि वे किसानों और आढतियो के बीच तालमेल बनाकर फसल खरीद का कार्य बेहतर तरीके से करें।

हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के स्थानीय बल्लभगढ़ अनाज मण्डी के सचिव ऋषि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा हिदायतों के अनुसार मण्डी में कपास, धान व बाजरा की खरीद की जा रही है। धान की पी आर किस्म की खरीद एमएसपी 1888 रूपये प्रति क्विंटल की दर से और बाजरा की खरीद 2150 रूपये प्रति क्विंटल की दर से सरकारी एजेंसियों द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया की अब तक दो लाख 93 हजार 39 क्विंटल धान की खरीद कर ली गई है। कपास की 19 हजार 69 क्विंटल और बाजरा की 30 हजार क्विंटल खरीद की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि धान व बाजरा की खरीद एसएचडब्लूसी तथा हैफेड द्वारा सरकारी हिदायतों के अनुसार की जा रही है। स्थानीय अनाज मण्डी के कृषि विपणन बोर्ड कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार धान की 1509 किस्म की अब तक एक लाख एक हजार 907 क्विंटल, सरबती किस्म की 12 हजार 993 क्विंटल, बासमती की एक लाख 33 हजार 275 क्विंटल और पी आर किस्म 44 हज़ार 864 क्विंटल खरीद अब तक की गई है। इसी प्रकार बाजरा की 30 हजार क्विंटल और कपास की 17 हजार 932 क्विंटल खरीद अब तक किसानों से की गई है। मोहना अनाज मण्डी के कृषि विपणन बोर्ड कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार धान की 1509 किस्म की एक लाख 24 हजार 262 क्विंटल और 1121 किस्म की 2 लाख 12 हजार 258 क्विंटल तथा कपास की 1 हजार 137 क्विंटल खरीद अब तक किसानों से की गई है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: