नई दिल्ली: माननीय सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर से न्याय को जिन्दा कर दिया, अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत दी है, उन्हें तत्काल जेल से रिहा करने का आदेश दिया है और मुंबई पुलिस कमिश्नर को आर्डर फॉलो करने का आदेश दिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने अर्नब गोस्वामी को जमानत नहीं दी थी जिसके बाद उनके वकील हरीश सॉल्वे ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दी थी जिसे माननीय सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर किया और अर्नब गोस्वामी के साथ साथ अन्य दो आरोपियों को नाइक आत्महत्या केस में जमानत दे दी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई पुलिस ने 2018 में यह केस बंद कर दिया था और कोर्ट में समरी रिपोर्ट भी दाखिल कर दी थी जिसे मजिस्ट्रेट ने मंजूर भी कर लिया था लेकिन अर्नब गोस्वामी को सबक सिखाने के लिए मुंबई पुलिस ने बिना मजिस्ट्रेट की मंजूरी के यह केस फिर से खोल दिया और 20 - 30 हथियारबंद पुलिस कर्मियों के साथ मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने अर्नब गोस्वामी को अचानक सुबह 6 बजे उनके घर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया।
अर्नब गोस्वामी की रिहाई के बाद रिपब्लिक टीवी के समर्थक खुश हैं और मिठाइयां बांटी जा रही हैं, माननीय सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया जा रहा है.
Post A Comment:
0 comments: