फरीदाबाद, 11 नवंबर: को-रो-ना महामरी के दौरान हरियाणा सरकार ने जनता पर सख्ती बरतने के लिए हजारों चालान काट दिए और करोड़ों रुपये का जुर्माना वसूल किया है. फरीदबाद के RTI कार्यकर्ता वरुण श्योकंद ने RTI के जरिये ये सूचना इकठ्ठी की है.
RTI से मिली सूचना के मुताबिक़ जनवरी 2020 से 8 अक्टूबर 2020 तक ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के 62295 लोगों के चालान काटे गए जिनसे सरकार ने 4,11,47,600 रुपये जुर्माना वसूल किया है.
इसी तरह से जून 2020 से 8 अक्टूबर 2020 तक (करीब 4 महीनें में) मास्क ना पहनने वालों के 13309 लोगों के चालान काटे गए. सरकार ने इसके लिए 500 रूपया का जुर्माना राशि निर्धारित की गयी है जिसको जोड़ने पर 66,54,500 रुपये की कमाई हुई है.
अगर ट्रैफिक नियम तोड़ने और मास्क का नियम तोड़ने के जुर्माने को जोड़ दिया जाय तो कुल 4,78,02100 रुपये की कमाई सरकार की हुई है.
सूचना में बताया गया है क़ि E चालान से प्राप्त जुर्माना राशि को हैड अकाउंट नंबर 0041511015151 पुलिस उपायुक्त मुख्यालय के नाम से व बिना मास्क के किये गए चालानों से प्राप्त राशि को लेखा शाखा पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 21-C फरीदाबाद में जमा कराया जाता है, इस पैसे का इस्तेमाल बारे पुलिस उपायुक्त मुख्यालय कार्यालय फरीदाबाद से जवाब प्राप्त किया जावे।
Post A Comment:
0 comments: