Followers

वार्ड-25: राशन डिपो वाले ने 25 किलो राशन, दाल खुद हजम कर लिया, पब्लिक को दिया सिर्फ आधा राशन

 ward-25-faridabad-ismailpur-ration-scam-by-dealer-complaint

फरीदाबाद, 17 सितम्बर: वार्ड-25, इस्माइलपुर की दीपावली कॉलोनी में रहने वाले संजय कांत झा ने बताया कि उन्हने सरकार द्वारा भेजा गया पूरा राशन नहीं मिल रहा है और वार्ड में कई राशन कार्ड धारकों को पूरा राशन नहीं मिलता।

संजय कान्त झा (RC 066003047128) ने बताया कि उन्हें अगस्त महीनें में सिर्फ 25 किलो राशन मिला था, जब मैंने राशन डीलर ममता दूबे (FPS 108800200227) से पूछा तो उन्होंने कहा कि इस बार सिंगल राशन ही आया है. जब मैंने ऑनलाइन चेक किया तो मेरे खाते से डबल अनाज (25 + 25) और 1 किलो दाल निकाला गया था. मुझे दाल भी नहीं मिली है.

ration-depo-scam-in-faridabad

इस संबंधन में संजय झा ने खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी फरीदाबाद, हरियाणा के नाम एक शिकायत लिखी है जिसमें उन्होंने लिखा है - मैं संजय कान्त झा दीपावली कॉलोनी, इस्माइलपुर का निवासी हूँ, मैं इस पत्र के माध्यम से अवगत कराया चाहता हूँ कि मुझे अगस्त महीने में 5 किलो के हिसाब से सिर्फ एक बार राशन मिला था, अगर कहता हूँ तो ममता दूबे राशन डीलर, फिर दोबारा किसी को राशन नहीं दिया।

faridabad-ration-scam-in-ward-25

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी प्रकार की शिकायतें हमें पूरे जिले से मिल रही है लेकिन गरीब लोग शिकायत देने से डरते हैं और राशन डीलर इसी बात का फायदा उठाते हैं. अब मान लो किसी राशन डीलर के पास 300 राशन कार्ड हैं और एक महीनें में सबको सिंगल राशन देकर बाकी का राशन और दाल हड़प लिया तो कम से कम 2 - 3 लाख रुपये की अतिरिक्त कमाई होती है. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और राशन हेल्पलाइन नंबर या कण्ट्रोल रूम बनाया चाहिए ताकि राशन ना मिलने पर जनता तुरंत उस नंबर पर शिकायत कर सके.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: