फरीदाबाद, 17 सितम्बर: बड़ौली और चंदीला गाँव में पिछले तीन दिनों से बिजली ना आने से लोग परेशान हैं, कल रात में लोगों का धैर्य जबाव दे गया और लोग बिजली दफ्तर जा पहुंचे और वहां जमकर हंगामा हुआ. गाँव वालों ने बिजली विभाग से तुरंत बिजली की समस्या का समाधान करने की मांग की.
गाँव वालों ने बताया कि तीन दिनों से बिजली नहीं आ रही है, अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं, घर में ना पानी है और ना बिजली। अधिकारी मनमानी कर रहे हैं.
Post A Comment:
0 comments: