Followers

DCM दुष्यंत चौटाला ने कर दिया राशन डिपो होल्डरों की कई पुश्तों के खाने-कमाने का इंतजाम

sinior-citizen-ration-dipo-licence-may-be-transfer-to-sons-daughter

फरीदाबाद, 6 सितम्बर: हरियाणा सरकार राशन डिपो होल्डरों को खुश करने और उनके खाने कमाने की पूरी फिक्र कर रही है, अब तो राशन डिपो होल्डरों की आने वाली पुश्तों की भी फ़िक्र की जाने लगी है.

हरियाणा सरकार में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के एक फैसले से राशन डिपो होल्डरों के अलावा उनके बेटे-बेटी और पोते-पोती भी ख़ुशी से झूम उठे हैं, खुश भी क्यों ना हों, आखिर उनके खाने कमाने का इंतजाम कर दिया है हरियाणा सरकार ने.

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को दिए आदेश के मुताबिक अब बुजुर्ग राशन डिपो होल्डर अपने बेटे-बेटियों और नाते-पोतियों के नाम पर डिपो ट्रांसफर कर सकेंगे। मतलब अब एक ही घर में राशन बांटने का ठेका रहने वाला है.

हरियाणा सरकार ने सभी जिलों में ऐसे डिपो संचालकों की लिस्ट बनाने का आदेश दिया है जिनकी उम्र 60 साल या उससे ऊपर है. लिस्ट बनाये जाने के बाद डिपो को इनके बेटे-बेटियों और पोते-पोतियों के नाम पर ट्रांसफर करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

जनता की टेंशन - कहीं बढ़ ना जाए लूट, भ्रष्टाचार कर राशन घोटाला

सरकार के इस फैसले के बाद जनता की टेंशन बढ़ गयी है क्योंकि अधिकतर राशन डिपो संचालक जनता के हिस्से का राशन खुद हजम कर रहे हैं, सरकार जनता को डबल राशन भेज रही है तो डिपो वाले सिर्फ सिंगल राशन बांटकर जनता को बहाना बनाकर वापस भेज देते हैं. अधिकतर राशन डिपो होल्डर लॉक डाउन के दौरान जनता का राशन खुद हजम कर गए.

जनता इसलिए परेशान है कि एक तो राशन डिपो होल्डरों के खिलाफ शिकायत का कोई प्लेटफार्म नहीं है, दूसरा - अब एक ही घर में राशन डिपो रहने वाला है इसलिए जनता को लुटते ही रहना पड़ेगा। अब तो लूट भ्रष्टाचार और घोटाला और बढ़ जाएगा। काश सरकार जनता का दर्द समझ पाती।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: