Followers

सुशांत का संदिग्ध मर्डर और रिया-शौविक ड्रग्स रैकेट गैंग की जाँच कर रहे NCB के बारे में जानिये

what-is-narcotics-control-bureau-under-home-ministry-bharat-sarkar

नई दिल्ली: सुशांत के संदिग्ध मर्डर केस के बाद Narcotics Control Bureau उर्फ़ NCB चर्चा में आ गया है, लोग इस विभाग के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं, लोग यह भी जानना चाहते हैं कि NCB किन क्षेत्र में काम करता है और इसका दायरा क्या है. लोग यह भी जानना चाहते हैं कि NCB केंद्र सरकार के अंडर आता है या राज्य सरकार के अंडर।

क्या है NCB - What is Narcotics Control Bureau

NCB या Narcotics Control Bureau केंद्र सरकार, गृह मंत्रालय के अंडर काम करने वाली एजेंसी है जो ड्रग्स से संबंधित मामलों की जांच करता है. NCB सर्वोच्च दवा कानून प्रवर्तन एजेंसी है जिसे विभिन्न केंद्रीय / राज्य एजेंसियों के बीच ड्रग्स से सम्बंधित मामलों में समन्वय बनाकर काम करने के लिए बनाया गया है.

एनसीबी में काम करना बहुत बड़ी चुनौती है क्योंकि इसपर लोगों को बहुत भरोसा है और उस भरोसे पर खरा उतरना इस विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी है. Narcotics Control Bureau का गठन 17 मार्च 1986 को किया गया था.

IPS राकेश स्थाना NCB या Narcotics Control Bureau के डायरेक्टर जनरल हैं. वह गुजरात के 1984 कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और काफी ईमानदार माने जाते हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: