Followers

सतीश चंद बिल्ला डबुआ कॉलोनी से हुए गुमशुदा, ढूंढने में करें मदद

Faridabad Missing Case news, Satish Kumar Billa missing from Dabua Colony Faridabad

 satish-kumar-billa-missing-dabua-sabji-mandi-faridabad-news

फरीदाबाद, 26 सितम्बर: फरीदाबाद डबुआ कॉलोनी के मकान नंबर 1D-91 के रहने वाले सतीश कुमार बिल्ला गुमशुदा हो गए हैं. अगर किसी को ये दिखाई दें तो Phone 9818187446, 9958947997, 9999718901 पर संपर्क करें।

सतीश कुमार बिल्ला क्रीम कलर का कुरता और कोकाकोला कलर का पायजामा पहने हैं. वह डबुआ सब्जी मंडी के लिए निकले थे लेकिन वापस नहीं आये. उनकी लम्बाई 5.2 फुट है. इनकी उम्र 65 वर्ष है.

सतीश कुमार के परिवार वालों ने उन्हें ढूंढने में सोशल मीडिया की मदद मांगी है. अगर किसी को भी ये दिखाई दें तो ऊपर लिखे नंबरों पर जरूर सूचित करें।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Missing

Post A Comment:

0 comments: