Followers

नेताओं को आनी चाहिए शर्म, हार्डवेयर प्याली चौक रोड पर बड़े बड़े गड्ढों की वजह से गयी युवक की जान

 faridabad-hardware-pyali-road-bike-rider-death-in-accident-news

फरीदाबाद, 26 सितम्बर: नेताओं को लगता है कि जनता बेवकूफ है, जनता बार बार मोदी के नाम पर वोट देती रहेगी और ये चुनाव जीतकर मलाई खाते रहेंगे शायद यही वजह है कि पिछले 6 वर्षों से बार बार जनता की मांग के बावजूद भी हार्डवेयर चौक से प्याली चौक की तरफ जाने वाली रोड को बनाया नहीं गया.

इस रोड पर अब बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं, कुछ लोग तो इसे गड्ढा रोड भी बोलने लगे हैं, इन्हीं गड्ढों की वजह से कल एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गयी.

HR51-BP0230 नंबर बाइक पर हार्डवेयर चौक से प्याली चौक की तरफ जा रहा युवक गद्दों की वजह से संतुलन खो बैठा और बाइक सहित गिर गया, पीछे से आ रहा एक वाहन उसके सिर पर चढ़ गया. युवक की मौके पर ही मौत हो गया. ऑनलाइन सर्च करने पर पता चला कि बाइक कपिल शर्मा के नाम से रजिस्टर है.

यह समाचार सुनकर शहर के अधिकतर लोग नेताओं को बेशर्म और नगर निगम को नकारा निगम बता रहे हैं, अगर नेताओं को थोड़ा सा भी शर्म बची हो तो इस रोड को तुरंत बनाये ताकि किसी और की जान ना जाए.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

1 comments:

  1. Jab Challan to bahut mahange hai aur gaddo ki taraf Koi Nahi dekhta Are Jab Challan Itne mahange khate Hain To gaddo ko to sahi karvao bahut sharm Ki Baat Hai

    ReplyDelete