Followers

Phone Pay App से DTH का रिचार्ज करके लुट गया बुजुर्ग, 9856 रुपये गए, CP Faridabad से की शिकायत

Phone Pay App fraud in Faridabad with a senior citizen. Victim complained to Faridabad police commissioner OP Singh

phone-pay-app-fraud-in-faridabad-victim-complained-to-cp

फरीदाबाद, 12 सितम्बर: कुछ पैसों की बचत करने और कैश बैक के लालच में आजकल लोग  तरह तरह के गैर-विश्वसनीय Mobile App से बिजली बिल, फोन बिल, DTH बिल और अन्य बिल जमा करते हैं और रोजाना हजारों लोगों के करोड़ों रुपये लूट लिए जाते हैं.

फरीदाबाद में एक वरिष्ठ नागरिक भी Phone Pay App पर भरोसा करके लुट गया और देखते ही देखते उनके 9856 रुपये लूट लिए गए जिसके खिलाफ उन्होंने फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह को ईमेल के जरिये शिकायत भेजी है.



वरिष्ठ नागरिक चन्दन लाल डोभाल जो पर्वतिया कॉलोनी, नजदीक 60 फ़ीट रोड, शिवमंदिर गली, NIT फरीदाबाद के निवासी हैं, उन्होंने फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर को शिकायत भेजी है जिसमें उन्होंने लिखा है - 

मैंने Phone Pay App से DTH रिचार्ज किया जो सफल नहीं हुआ लेकिन मेरे पैसे कट गए, इसके बाद मैंने मैंने Phone Pay App के कस्टमर केयर सेण्टर पर अपने पैसों के रिफंड के लिए फोन किया लेकिन मुझसे पता नहीं किसने बात की, मुझे लगा कि यह  Phone Pay App का ही कर्मचारी है. इसने फ्रॉड करके मेरे खाते से 9856 रुपये डेबिट कर लिए, मैं 71 साल एक बुजुर्ग आदमी हूँ, मेरी कोई कमाई का जरिया अब नहीं है, फ्रॉड आदमी के द्वारा किया गया ट्रांसैक्शन नंबर 8388852075 दिनों 5 सितम्बर 2020 है. 

बुजुर्ग आदमी ने पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह से कार्यवाही की अपील की है, अब देखते हैं कि इस मामले में क्या एक्शन होता है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: