Followers

सीवर से जनता परेशान, देखिये क्या है MCF के इलाकों का हाल, वार्ड-5 पर्वतिया कॉलोनी, गली नंबर-12

Faridabad Nagar Nigam ward 5 parvatia colony sewerage problem since many days no solution

 faridabad-mcf-work-ward-5-parvatia-colony-sewerage-problem


फरीदाबाद, 12 सितम्बर: फरीदाबाद नगर निगम ने 26 और गाँवों को अपने दायरे में लेने के मन बनाया है लेकिन अभी अपने क्षेत्रों का विकास नहीं कर पाया है. नगर निगम क्षेत्र में 40 वार्ड आते हैं.

फोटो में वार्ड - 5 की सूरत दिखाई गयी है. वार्ड-5 पर्वतिया कॉलोनी, गली नंबर-12, नजदीक विद्यासागर स्कूल के पास सीवर समस्या से जनता बहुत परेशान है. यहाँ के लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

यहाँ के लोगों ने बताया कि सीवरेज समस्या और गन्दगी को ख़त्म करने के लिए सीवर लाइनें तो डाली गयीं लेकिन साफ़ सफाई के आभाव में ये किसी काम की नहीं हैं. थोड़ी सी बारिश में ही सीवर ओवरफ्लो हो जाता है और गन्दा पानी सड़कों पर और लोगों के घरों में जाने लगता है. इस गंदे पानी से इतनी बदबू आती है कि जीना मुश्किल हो जाता है.

यहाँ की पार्षद ललिता यादव हैं और विधायक नीरज शर्मा हैं जो कांग्रेस पार्टी से हैं. जनता पूरी तरह से परेशान हिअ, नगर निगम लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहा है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: