Followers

सुशांत को इंसाफ दिलाने की कसम खा चुके अर्नब गोस्वामी के खिलाफ उतरे कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा

Faridabad NIT 86 Congress MLA Neeraj Sharma slams Republic TV Head Arnab Goswami and support Parambir Singh Bhadana
congress-mla-neeraj-sharma-slams-arnab-goswami-support-parambir-bhadana

फरीदाबाद, 11 सितम्बर: पूरा देश देख रहा है कि मुंबई पुलिस ने सुशांत राजपूत और दिशा सालियान का मामला दबाने, सबूत मिटाने और CBI जांच से रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी, हो सकता है कि मुंबई पुलिस ने राजनैतिक दबाव में ऐसा किया हो लेकिन रिपब्लिक टीवी के चीफ अर्नब गोस्वामी ने सुशांत राजपूत और दिशा सालियान मामले को उठाकर उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास किया है और अर्नब गोस्वामी का प्रयास रंग भी लाया है, इस मामले में ड्रग रैकेट का खुलासा हुआ है, रिया चक्रवर्ती, उसका भाई और अन्य कई लोग जेल जा चुके हैं. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अर्नब गोस्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत को इन्साफ दिलाने की कसम खा ली है, सुशांत राजपूत के प्रति फरीदाबाद के लोगों का भी अच्छा खासा जुड़ाव है क्योंकि उनकी बहन फरीदाबाद में रहती हैं, पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह सुशांत सिंह के जीजाजी हैं और वह फरीदाबाद में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा को शायद इसमें दिलचस्पी नहीं है.

फरीदाबाद NIT विधानसभा के कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा को शायद अर्नब गोस्वामी का काम पसंद नहीं आ रहा है इसलिए वह उनके खिलाफ हो गए है. बात दरअसल ये है कि मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह फरीदाबाद के पावटा गाँव में जन्मे हैं. हालाँकि अब परमबीर भड़ना पूरी तरह से महाराष्ट्र में सेटल हो चुके हैं फिर भी नीरज शर्मा ने फरीदाबाद में जन्में होने की वजह से परमबीर भड़ाना का पक्ष लिया है और अर्नब गोस्वामी का विरोध किया है.

क्या कहा कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा ने

नीरज शर्मा द्वारा जारी बयान के अनुसार - वह मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमवीर सिंह पर पत्रकार अर्णब गोस्वामी द्वारा की गई प्रतिकूल टिप्पणी से खासे आहत हैं। उन्होंने अर्नब गोस्वामी को कहा है कि परमवीर सिंह हमारे इस इलाके की आन बान और शान हैं। लाखों युवा परीक्षा देते हैं तो उनमें से कोई एक ऐसा निकलता है जिसके कंधे पर शेर (अशोक स्तंभ) लगता है, भाई परमवीर ने इस शहर को गौरवान्वित होने का अनेकों बार मौका दिया है। अपने इस बेटे पर शहर को गर्व है। अपनी राजनीति के चक्कर में अर्णब गोस्वामी परमवीर पर कीचड़ उछाल रहे हैं जबकि अपने पूरे सेवाकाल में परमवीर की वर्दी पर एक भी दाग नहीं है। 

नीरज शर्मा ने कहा कि 1988 बैच के अधिकारी परमबीर सिंह ने अपने 32-33 साल के सेवा काल में ठाणे से दाऊद के भाई को गिरफ्तार कर सनसनी मचा दी थी। नीरज शर्मा ने शहर के लोगों का आह्वान किया कि वे दलों की दलदल से बाहर निकाल कर भाई परमवीर का समर्थन करें। गौरतलब है कि मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह फरीदाबाद के गांव पावटा के रहने वाले हैं और शहर का उनके साथ खड़ा जुड़ाव है।

क्या हो सकता है नीरज शर्मा का मकसद

वैसे अब पूरे देश की भावनाएं सुशांत राजपूत के साथ जुड़ गयी हैं और पूरा देश यह भी समझ गया है कि मुंबई पुलिस ने सुशांत राजपूत की मौत से सम्बंधित सबूत मिटाने और जांच से रोकने के लिए पूरी ताकत लगा दी लेकिन नीरज शर्मा शायद यह सोच रहे हैं कि परमबीर सिंह फरीदाबाद में जन्में हैं अगर वह परमबीर भड़ाना का समर्थन करेंगे तो उन्हें फरीदाबाद की जनता का समर्थन मिलेगा। अब देखते हैं कि फरीदाबाद के लोग कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा का समर्थन करते हैं या नहीं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: