Followers

पढ़ें, कार में चोरी करते हुए पिलास छोड़कर कहाँ से भागे चोर

 faridabad-nit-2-e-block-swift-dzire-car-chor-run-away

फरीदाबाद, 14 सितम्बर: शहर के NIT-2 E ब्लॉक में आज चोरों ने एक का का शीशा तोड़कर गाडी के अंदर से ECM और बैटरी चोरी करने का प्रयास किया, चोरों ने गाडी के अंदर तोड़फोड़ भी की लेकिन किसी की नजर चोरों पर पड़ी और शोर मचाया गया तो चोर अपना पिलास छोड़कर भाग गए.

चश्मदीदों के अनुसार चोर आल्टो कार में सवार होकर आये थे, कार का नंबर - DL 4CAQ 3755 है.  शोर मचाने के बाद चोर इसी कार में सवार होकर वापस भाग गए.

पीड़ित कार मालिक प्रिंस भाटिया ने इस मामले की NIT-2 पुलिस चौकी में शिकायत की है, पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर लिए हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने अपराध रोकने के लिए बीट सिस्टम लागू किया है, सभी क्षेत्रों में एक एक बीट इंचार्ज बनाया गया है और गस्त बढ़ाने का भी आदेश दिया है उसके बावजूद भी चोर लोग रात में आसानी से आल्टो कार में घूम रहे हैं और गाड़ियों के पार्ट चोरी कर रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: