Followers

खोरी गाँव तोड़-फोड़: भू-माफियाओं ने झूठ बोलकर गरीबों को बेची जमीन, गरीब बोले - अब हम कहाँ जाएं

 faridabad-khori-gaon-demolishan-by-faridabad-administration

फरीदाबाद, 14 सितम्बर: एक कहावत है कि हर तरफ से गरीब ही पिसता है. चालाक लोग बचकर निकल जाते हैं और कोई उनका कुछ भी बिगाड़ नहीं पाता।

फरीदाबाद सूरजकुंड स्थित खोरी गाँव में आज तोड़ फोड़ हो रही है, यह पर्यटन विभाग की सरकारी जमीन है, आज इसे खाली कराया जा रहा है और हजारों गरीबों को उजाड़ा जा रहा है, गरीबों की गलती यह है कि वे प्रॉपर्टी डीलरों और भू माफियाओं के बहकावे में आ गए, यहाँ पर जमीन खरीद ली और अपने अपने घर बना लिए, उन्हें शायद पता नहीं था कि यह सरकारी जमीन है और सरकार कभी ना कभी यह जमीन अवश्य खाली करवाएगी।

गरीब बेचारे क्या करें, भूमाफियाओं ने उन्हें बताया ही नहीं होगा कि यह जमीन सरकारी है और कॉलोनी अवैध है, उन्हें तो बस पैसों से मतलब रहा होगा, यहाँ के भू-माफिया गरीबों को जमीन बेचकर करोड़पति बन गए लेकिन अब उनके बुरे कामों की सजा गरीबों को मिल रही है जिन्हें उजाड़ा जा रहा है.

वैसे तो पूरा खोरी गाँव की अवैध है, यहाँ पर बंगाली कॉलोनी, इस्लाम चौक जैसे कई इलाके भी बन गए हैं. बहुत बड़ी आबादी यहाँ पर रहने लगी है, अब इन्हें नया आशियाना ढूंढना पड़ेगा क्योंकि यह तोड़ फोड़ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रही है और पूरे राज्य से हजारों की संख्या में पुलिस बल को यहाँ पर तैनात किया गया.

खोरी गाँव में रहने वाले कई लोगों ने हमें फोन किया, उन्होंने हमें बताया कि प्रॉपर्टी डीलरों को हम लोग कई लाख रुपये दे चुके हैं, उन्होंने हमें जमीन पर कब्जा देते समय नहीं बताया था कि यह जमीन सरकारी है. अब हमारे पास रहने का कोई ठिकाना नहीं है, कोरोना महामारी की वजह से हमारी जमा-पूँजी भी ख़त्म हो गयी है, हमारी परेशानी यह है कि घर के सामान कहाँ रखें और रहने का ठिकाना कहाँ बनाएं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: