Followers

कोरोना पर बोले PM MODI, रिकवरी रेट बढ़ रहा है, जनता का डर घट रहा है, हमारा प्रयास हो रहा सफल

pm-narendra-modi-give-report-card-kendra-sarkar-corona-virus

नई दिल्ली, 11 अगस्त: भारत में कुल कोरोना संक्रमण 2268675 हो चुका है लेकिन इसमें से 1583489 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 45257 मरीजों की मौत हो चुकी है. अगर रिकवरी रेट की बात करें तो ये 69.80% है जबकि मोर्टेलिटी रेट 1.99% है.

कोरोना संक्रमण पर आज देश के प्रधानमंत्री Narendra Modi ने केंद्र सरकार के कामकाज का रिपोर्ट-कार्ड दिया।

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने बताया - हमारे यहां Corona Virus महामारी से average fatality rate पहले भी दुनिया के मुक़ाबले काफी कम था, संतोष की बात है कि ये लगातार और कम हो रहा है। Active Case का प्रतिशत कम हुआ है, रिकवरी रेट  बढ़ा है। तो इसका अर्थ है कि हमारे प्रयास कारगर सिद्ध हो रहे हैं.

उन्होंने बताया कि आज 80% एक्टिव केस दस राज्यों में हैं। इसलिए कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इन सभी राज्यों की भूमिका बहुत बड़ी है। आज देश में एक्टिव केस 6 लाख से ज्यादा हो चुके हैं, जिनमें से ज़्यादातर मामले हमारे इन दस राज्यों में ही हैं.

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने कहा कि हमारा मकसद फैटलिटी रेट को 1% से भी नीचे लाना है जो फिलहाल 2 प्रतिशत के करीब है. हम इस लड़ाई को जरूर जीतेंगे और सबके प्रयास से देश इस संकट से जरूर निकलेगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: