Followers

अब अपराध पीड़ितों को खुद फोन करके पूछेंगे CP OP SINGH, पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट हैं या नहीं

faridabad-police-commissioner-op-singh-call-crime-victim-for-police-action

फरीदाबाद, 11 अगस्त: यह तो सभी जानते हैं कि जब भ्रष्ट पुलिस कर्मियों को चढ़ावा चढ़ जाता है तो संगीन मामलों में कई बार मामले ही दर्ज नहीं होते, मामले दर्ज होते हैं तो लेन देन करके संगीन धाराएं हटा दी जाती हैं और कई बार अपराध पीड़ितों की कोई सुनवाई ही नहीं की जाती, अपराधी या तो खड़े खड़े जमानत ले लेते हैं और फिर से बाहर घूमकर पीड़ितों की मजबूरी की हंसी उड़ाते हैं और बचाते पीड़ित चौकी थानों के चक्कर काटकर परेशान हो जाते हैं लेकिन अब पुलिस कमिश्नर ने खुद फोन करके अपराध पीड़ितों की परेशानी सुनेंगे और अपराधियों के खिलाफ एक्शन ना लेने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही भी करेंगे।

पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने पुलिस कार्यप्रणाली में बदलाव करते हुए फैसला लिया है कि जघन्य अपराध से पीड़ित व्यक्तियों से वह स्वयं बातचीत करेंगे।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति को फोन करके स्वयं जानेंगे की क्या अपराध की उचित धाराओं के तहत कार्यवाही की गई? लड़ाई झगड़े मारपीट चोरी  इत्यादि  की वारदात में क्या थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया, व जघन्य अपराध में उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे थे? क्या पीड़ित की समस्याएं सुनी गई? क्या पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस द्वारा सही कार्यवाही की गई है, क्या वह कार्यवाही से संतुष्ट हैं?

पुलिस कमिश्नर ने सभी थानाध्यक्षों और एसीपी को निर्देश देते हुए कहा है कि शहर में होने वाले जघन्य अपराधों पर वह खुद मौके पर जांच के लिए जाएंगे और अनुसंधान अधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही देखेगे, घटनास्थल का मौका मुआयना करेंगे। पीड़ित की सुनेंगे। इससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा और न्याय व्यवस्था सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी।

चोरी, लड़ाई झगड़ा, मारपीट जैसे घटनाओं पर खुद एसएचओ तथा हत्या, डकैती जैसे जघन्य अपराधों में एसीपी खुद घटनास्थल पर जांच के लिए जाएंगे और पीड़ित से बातचीत करेंगे और उचित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करेंगे।

इसके साथ ही पुलिस कार्यालय रोजाना पुलिस कमिश्नर  कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और इनका तुरंत निपटारा भी करवाया। यह सभी व्यवस्थाएं शहर में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए की गई है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

1 comments:


  1. i already gave up on ever getting cured of HSV2 because i have try many treatment none of them work out for me i have go to different hospital they always tell me same thing there is no cure for herpes when i came across a post about Dr oyagu, in the net from a lady called Rebecca i contacted him and he reassured me with him herbal medicine which i took according to the way he instructed, that how i was cured. I doubted at first because i have been to a whole lot of reputable doctors, tried a lot of medicines but none was able to cure me. so i decided to listen to him and he commenced treatment, and under two weeks i was totally free from Herpes. i want to say a very big thank you to DR oyagu for what he has done in my life. feel free to leave him a message on email oyaguherbalhome@gmail.com and also WhatsApp him +2348101755322..
    He can still be able to help you with this herbs medicine:
    1...ALS CURE/DIABETES CURE/EPILESY/HPV CURE/LUPUS/HEPATITIS/CANCER/GOUT

    ReplyDelete