Followers

यशवीर डागर की मांग को पसंद कर रहे हैं लोग, बल्लभगढ़, सोहना मोड़, प्याली चौक से GM जाए मेट्रो

nia-86-vidhansabha-bjp-leader-yashvir-dagar-demand-metro-route

फरीदाबाद, 4 अगस्त: फरीदाबाद गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट की फाइनल DPR को देखकर NIT विधानसभा की जनता को काफी दुःख और निराशा हुई क्योंकि इस DPR के मुताबिक़ प्याली चौक पर मेट्रो स्टेशन नहीं बनेगा बल्कि बाटा चौक से अंडरग्राउंड होकर बड़खल एन्क्लेव से होते हुए गुरुग्राम के लिए मेट्रो रेल जाएगी।

फरीदाबाद विधानसभा के नेता प्याली चौक पर मेट्रो स्टेशन बनाने की मांग कर रहे हैं. भाजपा नेता और पूर्व विधानसभा उम्मीदवार यशवीर डागर ने कहा कि सिर्फ प्याली चौक पर मेट्रो स्टेशन बनाने से NIT विधानसभा की जनता की यातायात की समस्या नहीं हल होगी।

उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी से मिलकर उनसे मांग की है कि मेट्रो के प्रस्तावित रुट में बदलाव किया जाय और गुरुग्राम को बल्लभगढ़ से जोड़ा जाए. हम चाहते हैं कि बल्लभगढ़ से सोहना मोड़ और प्याली चौक होते हुए गुरुग्राम की तरफ मेट्रो रेल जाए. अगर ऐसा होगा तो NIT विधानसभा के लोगों को बल्लभगढ़ जाने के लिए भी साधन मिल जाएगा और बड़खल विधानसभा भी बल्लभगढ़ से जुड़ जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री जी इस रुट पर विचार करेंगे तो पूरे शहर की जनता का फायदा होगा। उन्होंने कहा की फरीदाबाद की ज्यादातर जनता कॉलोनियों में है, सेक्टर में तो चौड़ी चौड़ी सड़कें हैं और सबके के पास अपने वहां होते हैं लेकिन गरीबों के पास ना तो वाहन हैं और ना ही NIT विधानसभा में चौड़ी चौड़ी सड़के हैं. इसलिए गरीबों को मेट्रो की सबसे ज्यादा जरूरत है.

उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल की सबसे अधिक जरूरत सोहना रोड के आरपार बसे लोगों - सेक्टर 55, 56, राजीव कॉलोनी, वार्ड - 1, सरूरपुर क्षेत्र, सेक्टर-22, 23, 24, 25, संजय कॉलोनी, परवतिया कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, प्रेस कॉलोनी, नंगला, डबुआ कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाली गरीब जनता को है. अगर मुख्यमंत्री जी ने इस रुट पर विचार किया तो इसे पूरी NIT विधानसभा की जनता का भला होगा।


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

1 comments:

  1. Ballabgarh to ggn metro route mein density of population is much higher than any other route. Is route mein metro mein swari bhi full hogi. All area shall b covered under this route.

    ReplyDelete