Followers

कल श्रीराम मंदिर निर्माण की शुरुआत करेंगे PM मोदी, ललित नागर उन्हें कराना चाहते हैं क्वारंटाइन


फरीदाबाद, 4 अगस्त: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे और राम मंदिर निर्माण की शुरुआत करेंगे। पूरा देश इस शुभ घडी का इन्तजार कर रहा है क्योंकि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद यह शुभ घडी आने वाली है.

फरीदाबाद के कांग्रेसी नेता और तिगांव के पूर्व विधायक ललित नागर ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने मोदी को क्वारंटाइन होने की सलाह दी है. उन्होंने लिखा - वैसे जो लोग पिछले 1 हफ्ते मै अमित शाह जी से मिले उनको कॉरेंटाइम होना चाहिए देश की भलाई के लिए, स्वयं प्रधानमंत्री जी ने पिछली बार मन की बात में कहा था। कि अगर किसी को लक्षण दिखाई दें या कोरोना मरीज के संपर्क में आए तो उन्हें और उनको करंटटाइम होना चाहिए। #मोदीजी_क्वारंटाइन_होइये।

congress-leader-lalit-nagar-demand-modi-ji-quarantine-hoiye-news

बात दरअसल ये है कि देश के गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं. इसीलिए कांग्रेसी नेता मोदी को भी क्वारंटाइन होने की मांग कर रहे हैं, कल से ट्विटर पर एक अभियान चला है - #मोदीजी_क्वारंटाइन_होइये। 

आपको बता दें कि क्वारंटाइन होने के बाद 14 दिन तक लोग ना तो किसी से मिल सकते हैं और ना ही कहीं आ-जा सकते हैं. अगर मोदी भी कांग्रेसियों की मांग पर क्वारंटाइन हो गए तो वह कहीं आ जा नहीं सकेंगे, ऐसे में वह भूमि पूजन कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हो सकेंगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: