Faridabad 1 July: काफी इन्तजार के बाद हरियाणा के विद्यार्थियों और शिक्षकों को गर्मी की छुट्टियां मिल गयी हैं, हरियाणा सरकार ने सभी स्कूलों में 1 जुलाई से 26 जुलाई तक ग्रीष्म अवकाश घोषित कर दिया है।
वैसे बच्चों की छुट्टियां तो 22 मार्च से ही चल रही हैं लेकिन स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई चल रही थी और बच्चों को भी Whatsapp से सिलेबस भेजा जा रहा था। लेकिन अब सभी स्कूल 26 जुलाई तक बंद रहेंगे और शिक्षक भी आराम करेंगे।
कुछ लोग इस आर्डर का यह कहते हुए मजाक उड़ा रहे हैं कि बच्चों की छुट्टियां तो पहले से ही हैं और स्कूल तो पहले से ही बंद हैं, ऐसे में यह आर्डर सिर्फ दिखावा है लेकिन अधिकतर लोगों को यह नहीं पता कि बच्चे भले ही 22 मार्च से घर पर बैठे हैं लेकिन शिक्षक जरूरत पड़ने पर स्कूल भी जाते हैं और वहां बैठकर ऑनलाइन पाठ्यक्रम भी तैयार करते हैं और बच्चों को भेजते हैं। ग्रीष्म अवकाश घोषित होने के बाद विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षकों को भी छुट्टी मिल गयी है।
No schools are following the order of declaring holidays ....
ReplyDelete