फरीदाबाद, 7 मई: फरीदाबाद में सेक्टर 12 कोर्ट परिसर स्थित लॉयर चैम्बर बिल्डिंग के कार्नर पर एक हनुमान मंदिर है जिसमें वकील और आम लोग अपनी श्रद्धा जताते हैं.
लॉक डाउन में कोर्ट बंद है इसलिए कुछ वकील ही जरूरी कामों से चैम्बर में आते हैं. रात में भी परिसर सूना रहता है हालाँकि सुरक्षा गार्ड जरूर रहते हैं.
हमें सूचना मिली है कि चोरो ने रात में इस मंदिर में घुसे और दानपात्र को तोड़कर रुपये चोरी कर लिए. सुबह इस वारदात के बारे में पता चला.
Post A Comment:
0 comments: