Followers

हरियाणा कोरोना अपडेट, मरीजों की संख्या हुई 604, रिकवरी रेट घटा, डबुलिंग रेट बढ़ा, पढ़ें रिपोर्ट

haryana-corona-update-7-may-2020-total-604-patient-news

फरीदाबाद, 7 मई: हरियाणा में तेज रफ़्तार से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, आज सुबह की अपडेट में 10 मरीज बढे हैं. राज्य में अब 604 कोरोना मरीज हो चुके हैं. हरियाणा के लिए टेंशन की बात ये है कि रिकवरी रेट 43.05 पर्सेंट, डबुलिंग रेट 10 दिन हो चुका है. मतलब अगले 10 दिन में मरीजों की संख्या 1200 पार हो जाएगी।

अब तक 14 विदेशियों को लेकर 604 कोरोना मामले सामने आये हैं और कुल 7 मरीजों की मौत हुई है. आज फरीदाबाद में 6, पानीपत में 1, और जींद में 3 कोरोना मरीज बढे हैं.

अब तक 604 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 260 मरीज ठीक हो चुके हैं और 327 एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा 4899 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पेंडिंग है.

पूरा रिजल्ट टेबल में दिया गया है -

corona-virus-update-news
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: