Followers

सद्पुरा गाँव की महिलाओं ने भी उठाया लठ्ठ, दे रही रात में पहरा, बोलीं - हम किसी से कम नहीं

faridabad-sadpura-village-women-night-pahra-to-save-corona-virus

फरीदाबाद, 2 मई: कोरोना महामारी के खिलाफ महायुद्ध में ग्रामीण इलाके अधिक सावधानी बरत रहे हैं इसलिए गाँवों में कोरोना का खतरा कम है. सद्पुरा गांव में भी सख्त पहरा जारी है लेकिन ख़ास बात ये है कि यहाँ पर महिलाओं ने भी अपने हाथ में लट्ठ उठा लिया है और सरपंच, चौकीदार और तिगांव थाना पुलिस के साथ मिलकर सख्त पहरा दे रही हैं.

सरपंच ने बताया कि सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं रात में पहरा देने के लिए आगे आयी हैं, इनका कहना है कि हम पुरुषों से कम नहीं हैं, कोरोना हम सबकी लड़ाई है इसलिए हम भी रात में पहरा देंगी और बाहरी लोगों पर नजर रखकर गाँव को कोरोना से बचाएंगी।

रात में महिलाएं पहरा तो देती ही हैं, साथ में नाच गान और मस्ती भी होती है, गाँव वालों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अलग ही जज्बा देखने को मिल रहा है, आप भी देखिये ये वीडियो - 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: