फरीदाबाद, 8 मई: फरीदाबाद के कुछ लोग एक फेक लिस्ट वायरल कर रहे हैं, जिसमें सभी दुकानों को खोलने के लिए दिन तारीख दी गयी है. फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल यादव ने इसे फेक बताते हुए कहा है कि फरीदाबाद जिले में ऐसा कोई आर्डर और दिशानिर्देश जारी नहीं किये गए हैं. पहले आप फेक लोगों द्वारा फरीदाबाद के लिए बतायी जा रही फेक लिस्ट देख लीजिये -
यह लिस्ट व्हाट्सप्प पर खूब शेयर की जा रही है, लोग बिना सच जाने यह लिस्ट शेयर कर रहे हैं जिसकी वजह से दुकानदारों में कन्फ्यूजन हो रहा है. कुछ फेक लोगों ने मीडिया बनकर फर्जी पेज भी बना लिया है जिसपर लोग अज्ञानता वश भरोसा कर लेते हैं और उनकी पोस्ट को शेयर करना शुरू कर देते हैं जबकि यह कानूनन जुर्म है.
आपको बता दें कि पलवल जिले में दुकानों को खोलने का ओड ईवन नियम लागू है लेकिन फरीदाबाद में ऐसा कोई नियम लागू नहीं है इसलिए फेक मीडिया, फेक पेज और फेक पोस्ट से बचकर रहें।
This is fake. No such thing allowed in Faridabad till date. pic.twitter.com/4a2amWsuAS— Yadav Yashpal (@yashpalmurar) May 7, 2020
Post A Comment:
0 comments: