फरीदाबाद 8 मई 2020: कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉक डाउन की वजह से गरीब और मध्यम परिवार को काफी नुकसान हुआ है और सब की कमाई बंद हो गई है, सबसे अधिक परेशानी किराए पर रहने वालों को हो रही है क्योंकि उन्हें हर महीना किराया भी देना होता है.
बल्लभगढ़ के एक किराएदार ने अपने मकान मालिक पर किराया ना दे पाने की वजह से मार पिटाई का आरोप लगाया है और मार पिटाई के बाद अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहा है.
फोटो में दिख रहे व्यक्ति मूल रूप से बिहार के रहने वाले कमलेश जो कि हैं पिछले 3-4 साल से चावला कॉलोनी बल्लबगढ़ में किराये पर रहते हैं। लॉकडाउन में किराया न देने की वजह से मकान मालिक ने लोहे की रोड से इनपर हमला किया जिसमे ये गंभीर रूप से घायल हो गए। अभी ये ESIC हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
इस मामले में अभी कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हो पाई है पीड़ित किराएदार की देखभाल करने वाला भी कोई नहीं है अब देखते हैं इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है.
Esko ensaf Milana chahiy makan Malik ko kanuni karwae hani chahia
ReplyDeleteइसका इंसाफ पुलिस करेगी ऐसा उम्मीद करता हूं और जल्द ही होना चाहिए नहीं तो ये एक बार इसू बन सकता है।
ReplyDeleteYe kuch ni kr payega police bhi unka garib h mar khne ke liye paida huye h
ReplyDeleteअगर बाबा साहेब भी हिम्मत हार जाते की सारी व्यवस्था bahujano के खिलाफ है तो क्या आज हम होते चैन के सास लेते हुए।
ReplyDelete