फरीदाबाद 9 मई 2020: कल हमने एक रिपोर्ट दी थी कि बल्लभगढ़ चावला कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले किरायेदार कमलेश पर मकान मालिक ने जुल्म किया है. किरायेदार गंभीर हालत में ESI हॉस्पिटल फरीदाबाद में भर्ती है. बल्लभगढ़ सिटी थाना पुलिस ने आज इस मामले में पीड़ित किरायेदार का बयान लेकर उसके खिलाफ FIR दर्ज करके कानूनी कार्यवाही शुरु कर दी है.
कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉक डाउन की वजह से गरीब और मध्यम परिवार को काफी नुकसान हुआ है और सब की कमाई बंद हो गई है, सबसे अधिक परेशानी किराए पर रहने वालों को हो रही है क्योंकि उन्हें हर महीना किराया भी देना होता है.
कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉक डाउन की वजह से गरीब और मध्यम परिवार को काफी नुकसान हुआ है और सब की कमाई बंद हो गई है, सबसे अधिक परेशानी किराए पर रहने वालों को हो रही है क्योंकि उन्हें हर महीना किराया भी देना होता है.
फोटो में दिख रहे व्यक्ति मूल रूप से बिहार के रहने वाले कमलेश जो कि हैं पिछले 3-4 साल से चावला कॉलोनी बल्लबगढ़ में किराये पर रहते हैं। लॉकडाउन में किराया न देने की वजह से मकान मालिक ने लोहे की रोड से इनपर हमला किया जिसमे ये गंभीर रूप से घायल हो गए। अभी ये ESIC हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
इस मामले में अभी कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हो पाई है पीड़ित किराएदार की देखभाल करने वाला भी कोई नहीं है अब देखते हैं इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है.
Government khuch nhi Kar rahi kaam se kaam aukaad nhi hai khaane Dena ka to room rent v haar state Mai maaf Kar de na , government se ye v nhi ho rha hai
ReplyDeleteRoom rent maaf karaya chahiye government ko because kirayedar berojgar ho chuka h
ReplyDeleteWoh kaha se kiraya dega