Followers

हरियाणा में दिनभर में बढे 22 कोरोना मरीज, पढ़ें जिला-वाइज रिपोर्ट

haryana-corona-update-22-positive-patient-increased-8-may-2020

फरीदाबाद, 8 मई: हरियाणा में कोरोना वायरस के अब 647 मरीज हो चुके हैं, आज 22 पॉजिटिव मरीज बढे हैं. अब तक 14 विदेशियों को लेकर 647 कोरोना मामले सामने आये हैं, आज एक और मरीज की मौत हुई है और अब तक कुल 8 मरीजों की मौत हुई है.

हरियाणा की हेल्थ बुलेटिंग के अनुसार गुरुग्राम में 9, फरीदाबाद में 4, सोनीपत में 2, झज्जर में 1, पानीपत में 1, फतेहाबाद में 2 जींद में 3 मरीज बढे हैं.

अब तक 647 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 279 मरीज ठीक हो चुके हैं और 360 एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: