Followers

RSS, BVP, IOL ऑफिसर्स एसोसिएशन ने BPTP एरिया के पुलिसकर्मी कोरोना योद्धाओं का किया अभिनन्दन

rss-bharat-vikas-parishad-indian-oil-officers-association-bptp-police
फ़रीदाबाद, 21 अप्रैल: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अंतर्गत आने वाली भारत विकास परिषद् और इंडियन आयल ऑफिसर्स संघ ने नहरपार BPTP एरिया में नाकों पर तैनात कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों  का फूल माला पहनाकर मान सम्मान किया और इन्हें भोजन भी वितरित किया।

इस मौके पर आरएसएस के हरियाणा प्रांत के सह संपर्क प्रमुख गंगा शंकर मिश्रा, भारत विकास परिषद् के क्षेत्रीय महामंत्री राजकुमार अग्रवाल, इंडियन आयल ऑफिसर्स संघ से डॉ अजय शर्मा, डॉ रविंद्र, अनुज और अमित मौजूद थे.

उपरोक्त संघटनों ने ACP BPTP रतनदीप बाली, BPTP थाना इंचार्ज वीरेंद्र खत्री, भूपानी के थाना इंचार्ज कुलदीप सिंह और विभिन्न नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों के गले में माला पहनाकर इन सबका अभिनन्दन किया और कोरोना के खिलाफ जंग में इनका हौसला बढ़ाया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: