पलवल, 4 अप्रैल: एक समय ऐसा लग रहा था कि कोरोना के खिलाफ जंग आसानी से जीत ली जायगी लेकिन निजामुद्दीन मरकज का घटनाक्रम सामने आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है.
पलवल में भी कई लोग निजामुद्दीन मरकज से लौटे हैं, ANI की खबर के अनुसार ऐसे 56 लोगों का टेस्ट किया गया था जिसमें से 16 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं.
ANI की खबर के अनुसार पलवल के CMO डॉ ब्रह्मदीप सिंह के अनुसार ये सभी पॉजिटिव लोग निजामुद्दीन मरकज से सम्बंधित हैं.
16 people (out of 56) have tested positive for Coronavirus in the district. All these people are related to Markaz Nizamuddin: Dr Brahmdeep Singh, CMO, Palwal, Haryana pic.twitter.com/wBSTwJq9CC— ANI (@ANI) April 4, 2020
इसके अलावा भी पलवल में कई लोग संदिग्ध हैं और होम क्वारंटाइन किये गए हैं. पलवल में प्रशासन ने अब सख्ती कर दी है और जनता को घरों के अंदर रहने के सख्त आदेश दिए गए हैं. सभी गाँवों के सरपंचों को भी संदिग्ध लोगों की सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं.
Post A Comment:
0 comments: