Followers

कोरोना योद्धाओं की जय हो, पलवल में बचे सिर्फ 5 मरीज, 34 में से 29 कोरोना मरीज ठीक

palwal-corona-update-29-patient-recovered-out-of-34-positive

पलवल, 25 अप्रैल: डॉक्टरों की जितनी तारीफ की जाए कम है, वैसे पुलिस प्रशासन ने भी बहुत अच्छा काम किया है, यही वजह है कि पलवल में 34 मरीजों में से सिर्फ 5 मरीज बचे हैं, अन्य 29 मरीज ठीक होकर घर पहुँच चुके हैं. इन्हें भी ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.

हरियाणा में अब तक 14 विदेशी मरीजों सहित 287 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं और 93 एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. पूरा रिजल्ट टेबल में दिया गया है - 

haryana-corona-update

हरियाणा में कोरोना वायरस के 12 नए पॉजिटिव मरीज सामने आये. अब तक 14 विदेशियों को लेकर 287 मामले सामने आये हैं और कुल 3 मरीजों की मौत हुई है.

जानकारी के अनुसार 1 नया मरीज अम्बाला में मिला है, 4 मरीज गुरुग्राम में, 1 मरीज पानीपत में और  6 नए मरीज सोनीपत से आये हैं, आज कुल 12 नए मामले सामने आये हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: