फरीदाबाद, 16 अप्रैल: हरियाणा में कोरोना के 7 ममले और बढ़ गए हैं, अब हरियाणा में 207 मामले हो गए हैं, अगर 14 इटालियन मरीजों को भी जोड़ दें तो यह संख्या 221 हो गयी है, इस बीमारी से 14 इटालियन सहित 82 लोग ठीक हो चुके हैं और 137 मरीजों का इलाज जारी है.
अगर नए मामलों की बात करें तो नूह में आज 5 नए मरीज मिले हैं और पंचकूला में 2 मिले हैं, मतलब 7 नए मामले सामने आये हैं.
राहत की बात ये है कि आज 7 मरीज बढे हैं तो 17 मरीज ठीक होकर घर भी पहुँच चुके हैं, वर्तमान में सिर्फ 137 मरीज बचे हैं जिनका अस्पतालों में इलाज जारी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें की अब तक हरियाणा में 8796 लोगों के सैंपल टेस्ट किये जा चुके हैं, 7094 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, 207 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, l495 लोगों की रिपोर्ट का इन्तजार है.
Post A Comment:
0 comments: