फरीदाबाद, 18 अप्रैल: हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 218 हो गयी है, 86 लोग बीमारी से ठीक हो गए हैं, 130 मरीजों का इलाज जारी है.
18 अप्रैल को मिली अपडेट के अनुसार हरियाणा में 9 नए मामले सामने आये जिसमें से 1 नूह से, 4 पलवल से 1 पंचकूला से और तीन सोनीपत से हैं.
पलवल से एक टेंशन वाली खबर आयी है जिसकी आंच फरीदाबाद तक पहुँच सकती है. कारना गाँव का एक दूधिया कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जब उसके संपर्क की तलाश शरू की गयी तो पता चला है कि वह फरीदाबाद तक दूध की सप्लाई करता था. अब उसके सम्पर्क में आये लोगों की लिस्ट बनाकर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है.
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार दूधिया के संपर्क में आये 17 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है, दूधिया कारना गांव से ही कई लोगों से दूध खरीदकर इकठ्ठा करता था और उसे निजामुद्दीन लेकर जाता था, फिलहाल वह दूध लेकर निजामुद्दीन लेकर नहीं जाता था लेकिन वह हाल में वहां से पैसे लेने जरूर गया था और आशंका है कि वह वहीं से कोरोना संक्रमित हुआ. (Source: https://www.amarujala.com/haryana/palwal/two-more-corona-positive-case-found-in-palwal-and-hathin-palwal-news-noi505448940)
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार दूधिया के संपर्क में आये 17 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है, दूधिया कारना गांव से ही कई लोगों से दूध खरीदकर इकठ्ठा करता था और उसे निजामुद्दीन लेकर जाता था, फिलहाल वह दूध लेकर निजामुद्दीन लेकर नहीं जाता था लेकिन वह हाल में वहां से पैसे लेने जरूर गया था और आशंका है कि वह वहीं से कोरोना संक्रमित हुआ. (Source: https://www.amarujala.com/haryana/palwal/two-more-corona-positive-case-found-in-palwal-and-hathin-palwal-news-noi505448940)
Post A Comment:
0 comments: