Followers

पलवल, नूह, पंचकूला में 11 नए लोग कोरोना पॉजिटिव, हरियाणा में कोरोना का दोहरा शतक पूरा

haryana-corona-update-16-april-total-201-positive-cases-news

फरीदाबाद, 16 अप्रैल: हरियाणा में कोरोना के 11 ममले और बढ़ गए हैं, अब हरियाणा में 200 मामले हो गए हैं और इसी के साथ कोरोना का दोहरा शतक पूरा हो गया है. 64 लोग इस बीमारी से  ठीक भी हो चुके हैं, 147 मरीजों का इलाज जारी है.

अगर नए मामलों की बात करें तो पंचकूला में एक साथ ही 8 मामले सामने आये हैं, पलवल में भी 1 नया मामला आया है, नूह में भी आज 2 नए मामले आये हैं.

haryana-corona-update-news

आपकी जानकारी के लिए बता दें की अब तक हरियाणा में 8064 लोगों के सैंपल टेस्ट किये जा चुके हैं, 6465 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, 200 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, 1408 लोगों की रिपोर्ट का इन्तजार है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: