Followers

गजब है खट्टर का सिस्टम, लोग राशन के लिए परेशान, डिपो वाले कहते हैं, हमारे पास नही, कहीं और जाओ

faridabad-ration-distribution-system-very-bad-public-very-sad-haryana

फरीदाबाद, 16 अप्रैल: वैसे तो अधिकतर राशन डिपो वाले पहले से ही राशन बांटने में धांधली करते हैं, एक आदमी का 5 किलो राशन आता है तो वे 3 - 4 किलो अनाज ही देते हैं, अगर किसी के घर में 4 आदमी होते हैं तो उन्हें 20 किलो अनाज देने के बजाय 10-15 किलो अनाज देते हैं, गरीब लोग किसी से शिकायत नहीं करते क्योंकि शिकायत करने के बाद भी फरीदाबाद के DFSO कोई एक्शन नहीं लेते जिसकी वजह से डिपो वालों का हौसला बढ़ा रहता है, जब मीडिया का बहुत ज्यादा प्रेशर होता है तो एक दो डिपो वालों के खिलाफ दिखावे के लिए कार्यवाही की जाती है, DFSO केके गोयल किसी का फोन ही नहीं उठाते।

लॉक डाउन की वजह से जनता परेशान है, लोगों का काम धंधा और कमाई का श्रोत ख़त्म है, अब गरीब लोग सरकार से मिलने वाले राशन पर ही निर्भर हैं लेकिन सरकार ने अचानक राशन वितरण का सिस्टम बदल दिया जिसकी वजह से जनता को बहुत परेशानी हो रही है.

पहले लोग बायोमेट्रिक सिस्टम से किसी भी डिपो पर अंगूठा लगाकर राशन ले लेते थे लेकिन अबकी बार यह सिस्टम ख़त्म कर दिया है, अब जनता का राशन अलग अलग डिपो पर आया है और कई ऐसे मामले सामने आये हैं कि अगर किसी का राशन कार्ड पाखल गाँव का है तो उनका राशन 10 किलोमीटर दूर भूदत्त कॉलोनी बल्लभगढ़ में आया है, अब सवाल ये है कि पाखल गांव के लोग अपने घरों में रहकर लॉक डाउन के नियमों का पालन करें या 10 किलोमीटर दूर भूदत्त कॉलोनी में जाकर राशन लें और पुलिस का डंडा भी खाएं क्योंकि एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए कर्फ्यू पास होना जरूरी है.

अब मैं कुछ उदाहरण बताता हूँ. राशन कार्ड नंबर - 066004080107, 066002139513, 066001501971, 066002658416 पाखल गांव के हैं लेकिन इनका राशन भूदत्त कॉलोनी बल्लभगढ में किसी डिपो पर आया है. जबकि ये लोग कई वर्षों से पाखल में ही राशन ले रहे हैं.

एक अन्य राशन कार्ड  066003070990 पाखल गाँव का राशन कुण्डल कॉलोनी फरीदाबाद में आया है. 

अब आप खुद सोचिये ये लोग वहां जाकर राशन कैसे लें या घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन करें, वहां जाने में पुलिस से पिटने का भी खतरा है, पुलिस बिना कर्फ्यू पास रोड पर निकलने वालों पर FIR दर्ज कर रही है, गाड़ियों को इम्पाउंड कर रही है, लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज रही है, कई लोगों को पीट रही है. कर्फ्यू पास आसानी से बनता नहीं है.

ये तो हमने कुछ ही मामले बताए हैं, ऐसे हजारों लोग हैं जो राशन के लिए डिपो वालों के यहाँ जाते हैं तो वे जनता को भगा देते हैं, कहते हैं तुम्हारा राशन यहाँ नहीं आया है, तुम कहीं और जाओ, कई लोग तो यह भी नहीं बताते कि उनका राशन कौन से डिपो पर आया है, कई लोग हमें फोन करते हैं और अपना दुःख बताते हैं, इनकी मदद के लिए कोई प्लेटफॉर्म नहीं है, DC साहब के कण्ट्रोल रूम नंबर 01292221000 पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता, कोई पार्षद सरपंच भी खुलकर ऐसे लोगों की मदद नहीं कर रहा है, सरपंच भी मजबूर हैं.

कई ऐसे मामले भी सामने आये हैं कि जिस डिपो वाले के पास राशन आया है तो देना नहीं चाहते क्योंकि अगर वे राशन जनता को नहीं देंगे तो यह राशन सीधा उनके खाते में जाएगा क्योंकि इस बार जनता को मशीन में अंगूठा नहीं लगाना है. मशीन का सिस्टम ख़त्म करके सरकार ने राशन डिपो वालों को लूटने की खुली छूट दे दी है, फरीदाबाद के DFSO कोई एक्शन लेने के लिए तैयार नहीं हैं. डिपो वालों के भ्रष्टाचार की नाराजगी लोग हरियाणा भाजपा-जजपा सरकार पर निकाल रहे हैं और सरकार को फेल बता रहे हैं, अगर सरकार ने जल्द ही कोई कार्यवाही नहीं की तो जनता में मन में बहुत असंतोष पैदा हो जाएगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

14 comments:

  1. Abki baar haryana m kise or ki sarkar

    ReplyDelete
  2. Congress party जिंदाबाद

    ReplyDelete
  3. Expire person ka bhi rashion de rahe h Depot holder to go bhi farji tarike se.Ration card no. 066001727867.Depot holder name Dayanand Village-Mithi Distt. Bhiwani.So immediately serious action should be taken against depo holder as well as the Ration card holder

    ReplyDelete
  4. Jaha 20kg milna chaiya tha vaha 10kg diya hai

    ReplyDelete
  5. Gareeb Aadmi ki koi nhi sunta bhukh se mre ya korona se

    ReplyDelete
  6. Wheat de diya toh, Baki oil or suger Ka toh Kuch hua hi nhi hai.

    ReplyDelete
  7. HARYANA SARKAR APL WALO KO KUCH DETI HI NAHI HE
    FIR BOLTE HE HAMM GARIBO KI HELP KARTE HE

    ReplyDelete
  8. Please Govt. Se request he ki ration ko ussi area me distribute karwaye jaha ka ration card he. or public ko lockdown ka paalan karne de.
    Please. OR
    Public se bhi request ki wo Lockdown & Govt. Ke rules ka paalan kare......

    ReplyDelete
  9. We called many times on 1950. But I not receive Ration.

    ReplyDelete
  10. sector 29 faridabad ka dhipu kaha hai

    ReplyDelete