फरीदाबाद, 16 अप्रैल: लॉक डाउन की वजह से आम लोगों का काम धंधा बंद हो गया है जिसकी वजह से सबको बहुत समस्या हो रही है, ऐसे में अधिकतर प्राइवेट स्कूलों ने दाखिला फीस और तीन महीनें की फीस भी मांगने लगे जिसकी वजह से लोगों की परेशानी और बढ़ गयी. सरकार ने उसके बाद आदेश जारी किया कि प्राइवेट स्कूल सिर्फ मंथली फीस ले सकते हैं, तीन महीनें की फीस इकठ्ठी नहीं ले सकते। सरकार का यह आदेश भी आम लोगों को पसंद नहीं आया.
फरीदाबाद के डिवाइन पब्लिक स्कूल ने अच्छी पहल करते हुए दाखिला फीस के अलावा तीन महीनें की फीस भी माफ़ कर दी है, इसके अलावा ऑनलाइन क्लासेज के भी कोई पैसे नहीं देने पड़ेंगे, इसके अलावा वार्षिक फीस में भी 25 फ़ीसदी की छूट देने का वादा किया है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डिवाइन स्कुल के इस कदम का स्वागत किया है, उन्होंने अन्य स्कूलों से भी फीस मांग किये जाने की अपील की है.
CM Shri @mlkhattar has welcomed the decision of Divine Public School, Faridabad for completely waiving 3 month fees of its students in view of COVID-19 pandemic and he also urged other private schools of the State to follow this noble example.— CMO Haryana (@cmohry) April 16, 2020
Good initiative
ReplyDeleteFake news hai yeh
ReplyDeleteSchool administrators messaged that only new admissions students,rest all students have to pay.
Its fake publicity of their school
There is no respite. I am in touch with many parents of schools across faridabad and no one has voluntarily waived off 3 months fee.
ReplyDelete